10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :लाभुकों नहीं मिली राशि, रुका अबुआ आवास का निर्माण

Giridih News :आवंटन के अभाव में अबुआ आवास योजना में आवंटन के लाभुक परेशान हैं. कोई डीपीसी, तो कोई लिंटन तक का कार्य करने के बाद अग्रिम राशि के लिए ब्लॉक के चक्कर लगाने को मजबूर है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में प्रखंड की सभी 26 पंचायतों में 4772 अबुआ आवास का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें 4370 की स्वीकृति हुई है. 2651 को प्रथम किश्त की राशि मिली.

कोई डीपीसी, तो कोई लिंटर तक कार्य कर राशि के लिए लगा रहा ब्लॉक का चक्कर

आवंटन के अभाव में अबुआ आवास योजना में आवंटन के लाभुक परेशान हैं. कोई डीपीसी, तो कोई लिंटन तक का कार्य करने के बाद अग्रिम राशि के लिए ब्लॉक के चक्कर लगाने को मजबूर है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में प्रखंड की सभी 26 पंचायतों में 4772 अबुआ आवास का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें 4370 की स्वीकृति हुई है. 2651 को प्रथम किश्त की राशि मिली. इसके बाद लाभुकों ने डीपीसी तक का कार्य किया. डीपीसी तक के कार्य का जियो टैग होने के बाद 2078 को दूसरी किश्त की राशि आवंटित की गयी. हालांकि, इस बीच 793 लाभुकों ने लिंटन तक का कार्य पूर्ण कर लिया, जिसका जियो टैग होने के बाद भी तीसरी किश्त की राशि नहीं मिली है. लाभुक ढलाई के लिए तीसरी किश्त के इंतजार में हैं और पंचायत व प्रखंड का चक्कर लगा रहे हैं. इतना ही नहीं इनमें से 38 लाभुकों ने ढलाई का काम भी पूरा कर लिया है, लेकिन उन्हें चौथी किश्त की राशि नहीं मिली है. लाभुकों ने बताया कि उन्होंने मिट्टी का घर तोड़कर कार्य शुरू किया, लेकिन राशि के अभाव में आवास का निर्माण पूरा नहीं हो सका. इससे बरसात में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, आवास की ढलाई कर चुके लाभुक राशि के अभाव में दरवाजा, खिड़की और प्लास्टर का कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं. लाभुकों ने सरकार व प्रशासन से अविलंब राशि के भुगतान की मांग की है.

आवंटन मिलते ही होगा भुगतान : बीडीओ

बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि पिछले तीन महीने से अबुआ आवास योजना के मद में आवंटन नहीं मिला है. आवंटन मिलते ही डीपीसी या लिंटन लेवल की ढलाई के कार्य का जियो टैग हुए आवास योजना के लाभुकों को राशि मुहैया करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel