देवरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार बंधु कच्छप की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में समीक्षात्मक बैठक की गयी. पंचायतों में मनरेगा, 15 वीं वित्त, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना आदि की पंचायतवार समीक्षा की गयी. बैठक में पंचायत सेवक को वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंचायत भवन सुदृढ़ीकरण योजना का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया. अबुआ आवास योजना में अनुमोदित लक्ष्य का शत प्रतिशत अभिलेख जमा करने और अयोग्य लाभुकों का रिमांड लिस्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिन लाभुकों का पहली किश्त का भुगतान पूर्व में हो गया है, उन सभी के कार्य की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया.
जल्द पूरा करें आवास
योजना
वित्तीय वर्ष 2023-24 का अबुआ आवास पूर्ण करने के साथ-साथ 2016-17 से लंबित पड़े प्रधानमंत्री आवास योजना को शत प्रतिशत रियायत देते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा योजना में रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को शून्य करने का निर्देश दिया गया. अबुआ आवास के सभी लाभुकों का मनरेगा शॉफ्ट में क्रियान्वित करने का निर्देश दिया. वहीं मनरेगा से क्रियान्वित जिन योजनाओं में नब्बे फीसदी राशि का भुगतान हो चुका है, उसे बंद करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ रागिब हसन, बीपीआरओ राधेश्याम राणा, सहायक अभियंता सौगत मंडल, कनीय अभियंता विजय उरांव, पंचायत सचिव बहादुर चौधरी, रामदेव प्रसाद वर्मा, पवन साहू, पवन शर्मा, गणेश मंडल, महेंद्र रकज, बीएफटी विनोद टुडू, धीरेंद्र तिवारी, रोजगार सेवक अजय राय, जयप्रकाश कुमार, सुनील संत, बालेश्वर दास, फारुक अंसारी, मुर्तजा अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

