सोमवार की देर शाम तक चले वाहन जांच अभियान में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. बताया जाता है कि मधुपुर के एचडीएफसी बैंक में आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर डाका डालकर मोटी रकम लूट कर फरार हो गये. अपराधियों की धड़-पकड़ में देवघर पुलिस ने सीमावर्ती थाने को भी सहयोग की बात कही. सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना के एएसआई अशोक कुमार, बुद्धेश्वर सरदार सदल-बल फिटकोरिया मोड़ पहुंचे और बैरियर लगाकर सभी वाहनों की जांच में जुट गये.
वाहन चालकों में हड़कंप
अचानक पुलिस टीम द्वारा जांच शुरू किये जाने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. पुलिस टीम सभी आने वाले वाहनों की डिक्की व अन्य सामानों की जांच कर रही थी. पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच में कोई सफलता नहीं मिली. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधी अन्य रास्ते से होकर भागे हैं. इधर, बेंगाबाद में संचालित सभी बैंकों की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

