मधु को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. बगोदर-सरिया रोड स्थित विवेक नगर की छात्रा का मधु कुमारी पिता अर्जुन प्रसाद स्वर्णकार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गोल्ड मेडल व डिग्री देकर सम्मानित किया. मधु ने अपनी आरंभिक पढ़ाई बगोदर के विवेकानंद हाई स्कूल से की. इसके बाद संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग से पढ़ाई करते हुए यह सफलता हासिल की. साथ ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय में ट्रेनी प्रोफेसर के रूप में एक साल तक प्रथम हुए छात्र को पढ़ाने का अवसर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

