Giridih News : गिरफ्तार युवक को अपने साथ ले गयी सिमडेगा पुलिस Giridih News : सिमडेगा पुलिस ने बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पुरानी रोड साईं मंदिर के समीप साइबर क्राइम मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. सिमडेगा पुलिस युवक शरद साव को अपने साथ ले गयी. छापेमारी में बगोदर पुलिस भी शामिल थी. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात सिमडेगा पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया. पकड़ाये युवक को पूछताछ के लिए सिमडेगा पुलिस अपने साथ ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक लंबे समय से साइबर क्राइम में जुड़ा है. इस मामले में थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि साइबर क्राइम से मामला जुड़ा हुआ है. जिसकी आगे जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है