देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में गुरुवार को बैगलेस डे मनाया गया. मौके पर विद्यालय के बच्चों ने मनपसंद एक्टिविटी की. मौके पर बच्चों को दैनिक जीवन के व्यावहारिक कौशलों के प्रति जागरूक किया गया. छात्र सत्यम कुमार, पीयूष कुमार, सावन कुमार ने रेंच कार्य किया गया, छात्रा अंशु कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी ने पुराने कार्टून से सजावट की सामग्री तैयार की. प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक महीना में एक दिन बस्तारहित दिवस मनाना है. वार्षिक मूल्यांकन के बाद बस्तारहित दिवस मनाकर बच्चों में घरेलू कौशलों के विकास के गुर सिखाये गये. मौके पर शिक्षक विजय कुमार शर्मा, शोभरण मंडल, उमेश मंडल, क्रांति हांसदा, मोहम्मद मुस्तकीम, सीमा दास, अध्यक्ष पवन कुमार राय, गौतम कुमार का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

