डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने गर्ल्स हाई स्कूल गावां, प्लस टू हाई स्कूल गावां, जमडार और पिहरा आदि जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत बच्चों के साथ ग्रामीणों को इससे बचाव के उपाय और लक्षण बताये गये. एमटीएस मो कमर ने बताया कि बरसात के समय आसपास कहीं भी पानी जमा ना होने दें. उन्होंने कहा कि एडीज नाम के मच्छर के काटने से डेंगू होता है. यह रोग का प्रकोप मुख्यत जुलाई माह से लेकर नवंबर माह तक रहता है. जैसे ही बारिश का मौसम आता है तो डेंगू रोग का प्रकोप बढ़ जाता है. उन्होंने सभी से घर में सोने के दौरान मच्छरदानी करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

