जमुई बिहार में चल रहा है इलाज
गावां थाना क्षेत्र की एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने मारने का प्रयास किया है. विवाहिता के पति की हत्या एक वर्ष पूर्व गावां-नवादा बोर्डर पर स्थित जंगल पीट-पीटकर कर दी गयी थी. इसके बाद महिला ससुराल में ही रह रही थी. इधर कुछ दिन उसके देवर ने उससे जबरन संबंध बनाया, जिससे वह गर्भवती हो गयी. गर्भपात कराने के लिए उसे दवा खिलाने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ी, तो अस्पताल ले जाया गया. इसकी जानकारी मायके वाले शुक्रवार को बैठक करने वाले थे. बताया जा रहा है कि इससे पूर्व गुरुवीर को ही ससुराल वालों ने पहले महिला को जहर दिया और बाद में गोली मार दी. गंभीर स्थिति में उसे जमुई में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत नाजुक है. इस संबंध में महिला की मां ने बेटी के सास-ससुर व देवर के खिलाफ आवेदन दिया है. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. गोली मारने की जानकारी नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है