20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों के निशाने पर वर्कशॉप व स्टोर, लोहा, केबल, डीजल के लिए बोला जाता है धावा, सुरक्षा दल पर भी कर देते हैं पर हमला

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत वर्कशॉप, स्टोर व बंद कोक प्लांट अपराधियों के निशाने पर है. आये दिन इन इकाइयों पर धावा बोलकर अपराधी यहां से लोहा, केबल,डीजल आदि की चोरी और लूटपाट कर लेते हैं

सूरज सिन्हा, गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत वर्कशॉप, स्टोर व बंद कोक प्लांट अपराधियों के निशाने पर है. आये दिन इन इकाइयों पर धावा बोलकर अपराधी यहां से लोहा, केबल,डीजल आदि की चोरी और लूटपाट कर लेते हैं. लॉकडाउन में भी कई बार अपराधी यहां घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि सीसीएल सुरक्षा विभाग की पेट्रोलिंग गाड़ी पर भी हमला करने से बाज नहीं आते हैं. सीसीएल कर्मियों को भी निशाना बनाया जाता है. इससे कर्मियों में दहशत है.

पिछले छह माह में वर्कशॉप व स्टोर में लगभग आधा दर्जन बार अपराधियों ने यहां धावा बोला है. जून माह में अब तक दो बार वर्कशॉप व स्टोर के अंदर प्रवेश किया है. हालांकि, सुरक्षा विभाग के पेट्रोलिंग दल पहुंचने पर अपराधियों को भागना पड़ा. गत मई माह में स्टोर में बीस-पच्चीस की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोला था. उस दौरान भी पेट्रोलिंग गाड़ी पर भी हमला कर दिया था. कबरीबाद माइंस एवं ओसीपी भी अपराधियों के निशाने पर है.

गिरिडीह कोलियरी में सीआइएसएफ की होती रही है मांग

गिरिडीह कोलियरी में पिछले दो दशक से सीआइएसएफ की मांग होती रही है, लेकिन इसकी पूर्ति नहीं हो पायी है. पूर्व महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी के कार्यकाल में सीआइएसएफ की नियुक्ति को लेकर यहां पर स्थल निरीक्षण किया जा चुका है, लेकिन अब तक सीआइएसएफ जवानों की नियुक्ति नहीं हो पायी है. सीसीएल की संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीसीएल सुरक्षा विभाग के प्रहरी एवं होमगार्ड के जवानों पर है,लेकिन अपेक्षित संख्या में बल नहीं रहने के कारण अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं.

मैनपावर के कारण हो रही परेशानी : सुरक्षा विभाग : सीसीएल सुरक्षा विभाग के सहायक इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास ने बताया कि अपराधी बार-बार विभिन्न इकाइयों में चोरी करने करने के उद्देश्य से धावा बोलते हैं. इसके खिलाफ थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाती है. वर्कशॉप व स्टोर पर बार-बार हमला किया जाता है. सुरक्षा विभाग में मैन पावर की कमी के कारण परेशानी उत्पन्न हो रही है. इसके बावजूद प्रबंधन के निर्देश पर नियमित रूप से रात्रि में पेट्रोलिंग की जाती है और अपराधियों को खदेड़ा जाता है.

बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को ले उठाये जा रहे कदम : पीओ : गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों की सक्रियता बढ़ गयी है. अपराधी पेट्रोलिंग गश्ती दल पर हमला कर देते हैं. इसलिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कदम उठाये जा रहे हैं. बताया कि सीआइएसएफ की नियुक्ति को लेकर हाई लेवल स्तर पर वार्ता चल रही है. संबंधित विभाग के पदाधिकारी यहां पर दो बार आकर निरीक्षण भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक सीआइएसएफ नियुक्ति संबंधित मामला फाइनल नहीं हुआ है.

सहायक सुरक्षा निरीक्षक की हो चुकी है हत्या : सीसीएल सुरक्षा विभाग के सहायक सुरक्षा निरीक्षक जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह की हत्या एक जुलाई 2019 को कर अपराधियों ने शव को आग लगे कोयला के खंता में डाल दिया था. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं सीसीएल प्रबंधन को कई दिनों तक शव को बरामद करने के लिए मेहनत करनी पड़ी थी. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इसका उद‍्भेदन हुआ कि भोला सिंह की हत्या कर शव को आग लगे खंता में डाल दिया गया था. काफी प्रयास के बाद वहां से सिर्फ कुछ अवशेष ही बरामद हो पाया था.

दिन के उजाले में भी हो रही चोरी : बंद कोक प्लांट से लोहा व ईंट की चोरी धड़ल्ले से तो हो ही रही है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिन के उजाले में भी लोहे की चोरी की जा रही है. इसके बाद लोहे की कटाई कर इसे ऑटो में लोड करके कबाड़ीखाना में भेज दिया जाता है. बताया जाता है कि इस अवैध कारोबार में एक गिरोह सक्रिय है जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. इसके अलावा चिमनी में लगे लोहे को भी काटा जा रहा है. चिमनी के लोहे की चोरी होने से कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है.

कब-कब घटीं घटनाएं

18 जनवरी को सीपी साइडिंग में लगभग 150 अज्ञात लोग कोयला चोरी के लिए घुसे, सुरक्षा दल ने इन्हें खदेड़ा

11 फरवरी को कबरीबाद वर्कशॉप से 150 लीटर डीजल की चोरी.

15 फरवरी को कबरीबाद वर्कशॉप में ही 200 लीटर हाइड्रॉलिक तेल की चोरी.

2 मार्च को कोक प्लांट में लोहा व ईंट चोरी को लेकर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी.

4 मार्च को कबरीबाद माइंस में लगभग पांच सौ कोयला चोरों ने धावा बोल काम बाधित किया.

8 अप्रैल को कोक प्लांट में अपराधियों ने लोहा और तांबा की चोरी .

15 अप्रैल को कबरीबाद एवं स्टोर में सीसीएल स्टाॅफ के साथ मारपीट और धमकी देने की प्राथमिकी

8 मई को ओपेनकास्ट में छापेमारी के दौरान होम गार्ड जवान के साथ मारपीट. घटना में होमगार्ड संदीप रजक जख्मी.

12 मई को कबरीबाद में अपराधियों ने बोला धावा

3 जून की रात को सीसीएल वर्कशॉप एवं स्टोर पर हमला. हवाई फायरिंग कर अपराधी भागे.

4 जून को 20 से 25 की संख्या में अपराधियों ने हमला बोला. पेट्रोलिंग गाड़ी के पहुंचने पर उस पर पथराव किया .

16 जून की रात सीसीएल स्टोर में चोर घुसे, सुरक्षा विभाग का गश्ती दल पहुंचा तो भागे अपराधी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel