सरिया थाना क्षेत्र के फकीरा परी गांव निवासी 55 वर्षीय शंभु नाथ पांडेय की मौत बीते मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे गिरिडीह के डांडीडीह में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. उनका शव उनके पैतृक आवास पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, शव के आने की सूचना पर काफी संख्या में गांव के लोग उपस्थित हुए. बुधवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि मृतक शंभुनाथ पांडेय मंगलवार की सुबह गिरिडीह न्यायालय किसी मामले को लेकर गये थे. कचहरी में कार्य में देर होते देख अपनी सुपुत्री व दामाद पूरनानगर निवासी द्रौपदी देवी तथा राजकिशोर पांडेय से मुलाकात करने जा रहे थे. डांडीडीह में फल खरीदने के दौरान किसी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था. शंभुनाथ पांडेय अपने पीछे पत्नी खिरिया देवी व पुत्र संतोष कुमार पांडेय को छोड़ गए हैं. वह घर के इकलौता कमाऊ सदस्य थे. उनके निधन पर तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

