7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांडेय विस क्षेत्र में दो पुल परियोजना व सात सड़कों को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

छह करोड़ 57 लाख 81 हजार की लागत से दो पुलों का होगा निर्माण

प्रतिनिधि, गिरिडीह.

गांडेय विधानसभा क्षेत्र में सात सड़कों और दो पुल परियोजना निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. सरकार के सचिव के श्रीनिवासन ने इस बाबत महालेखाकार डोरंडा को पत्र प्रेषित किया है. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह जिला के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत बदवारा पंचायत के ग्राम बदवारा में हथबोर नाला पर तीन करोड़ 43 लाख 70 हजार की लागत से पुल का निर्माण एवं बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम पिंडाटांड़ के मोतीलेदा के बीच बड़का नदी पर तीन करोड़ 14 लाख 11 हजार की लागत से पुल निर्माण किया जायेगा. उक्त योजना का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गिरिडीह अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.

17 करोड़ 46 लाख की लागत से सात सड़कों का होगा कायाकल्प :

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल गिरिडीह के लिए वर्ष 2024-25 में सात पथ परियोजनाओं के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इसके तहत गांडेय प्रखंड अंतर्गत ग्राम गगनपुर में सफरूद्दीन अंसारी के घर से गम्हरीयाटांड़ मस्जिद होते हुए राणाटांड़ मोड़ तक पथ निर्माण, पंचायत बदगुंदा के ग्राम बदगुंदा से वेडीया नदी पुल तक पथ निर्माण कार्य, घाटकुल पंचायत के ग्राम बक्सीगरजा में पथ निर्माण, पंचायत उदयपुर के ग्राम तिलजोरी सीमाना से चेंगरबाद तक पथ निर्माण, मेदनीसारे पीडब्ल्यूडी रोड से ग्राम खोरीमहुआ टोला कोहबारा तक पथ निर्माण कार्य, लखनपुर से नावाडीह होते हुए पंदना तक पथ निर्माण एवं धर्मपुर पीडब्ल्यूडी रोड से राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय तक पथ निर्माण कार्य होना है. सातों सड़कों का निर्माण 17 करोड़ 46 लाख की लागत से होना है. बताया जाता है कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद ने अपने कार्यकाल के दौरान उक्त योजनाओं की अनुशंसा की थी, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.

जनता के विकास को लेकर कार्य कर रही है हेमंत सरकार :डॉ सरफराज – गिरिडीह.

झामुमो के राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि जनता के विकास को लेकर हेमंत सरकार निरंतर कार्य कर रही है. विधायक के रूप में उन्होंने उक्त योजनाओं की अनुशंसा की थी. इसकी अब प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. यह काफी खुशी की बात है. कहा कि पुल और सड़कों का निर्माण होने से आवागमन में लोगों को सहूलियत होगी. उन्होंने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि अविलंब शिलान्यास करा योजनाओं को पूरा किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel