उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोंदलो में शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई. अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष रेशो महतो ने की. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बैठक में अभिभावकों से छात्रों को प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आग्रह किया गया. कहा गया कि स्कूल में योग्य शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा रही है. विद्यालय में पिछले चार माह से शत-प्रतिशत उपस्थिति, परीक्षा में टॉप करने वाले, मैट्रिक परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया तुलसी महतो, पंसस हेमंती देवी, यशोदा देवी समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

