बेंगाबाद में अभियान चलाने के बाद अधिकारी पड़े सुस्त
बेंगाबाद चौक में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने छोटकी खरगडीहा चौक से भी अतिक्रमण हटाने की घोषणा की थी. अधिकारियों की टीम ने छोटकी खरगडीहा चौक में से अतिक्रमण हटा लेने का एनाउंसमेंट भी कराया. लेकिन, एक पखवारा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं हो पायी. इससे छोटकी खरगडीहा चौक पर जाम लगने से लोग त्रस्त हैं. वहीं, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान करने वाले बेखौफ हैं. दुकानदारों के पास वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्राहक सड़क पर वाहन खड़ा करने पर विवश हैं. ऐसे में प्रतिदिन जाम लगती है. मुख्य मार्ग होने के कारण बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन सड़क पर बाइक, टेंपो व अन्य वाहन खड़े रहने के कारण प्रतिदिन जाम लगता है. यहां बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है. यहां लेन-देन के लिए बैंक ग्राहक पहुंचते हैं. जाम के कारण ग्राहकों को भी फजीहत होती है. इधर, जाम का लाभ उठाकर बाइक चोर गिरोह के सदस्य उठा रहे हैं. साप्ताहिक हाट के दिन सोमवार को बाइक चोरी आम घटवा हो गयी. बता दें कि जमुआ, गिरिडीह, बेंगाबाद, चकाई सहित अन्य स्थानों के लिए जाने का एकमात्र रास्ता छोटकी खरगडीहा से होकर है. जाम के कारण जरूरी काम से जाने वाले राहगीरों को मुसीबत होती है. बेंगाबाद में अतिक्रमण हटाने के बाद यहां के लोगों में यह आस जगी थी कि जल्द ही उन्हें भी जाम छुटकारा मिलेगा, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. इधर संबंधित हल्का कर्मचारी अमर किशोर सिन्हा का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया है. जल्द ही छोटकी खरगडीहा चौक को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.बेंगाबाद चौक का बदली सूरत
बेंगाबाद में अतिक्रमण हटाने के बाद चौक की सूरत बदल गयी है. सड़क पर वाहनों को लगाये जाने से जाम की समस्या का निजात मिली है. वहीं लूप लेन को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया है. इससे पैदल यात्रियों को एनएच में चलने से होने वाली दुर्घटना की आशंका से निजात मिली है. प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए लोग अपने दुकानों को मार्किंग एरिया के अंदर ही लगा रहे हैं. बेंगाबाद से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद लोग अन्य चौक चौराहों से सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग प्रशासन से की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है