फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक सह अभिनेता जीशान कादरी भी हुए शामिल
मैथिली विकास मंच गिरिडीह का वार्षिक सम्मेलन विद्यापति समारोह के रूप में रविवार की देर रात अरगाघाट स्थित श्रम कल्याण केंद्र में धूमधाम से मनाया गया. शुरुआत नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव, फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक सह अभिनेता मो जीशान कादिरी समेत अन्य ने विद्यापति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर की. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ पीएन झा व संचालन संरक्षक विंध्यनाथ ने किया. मंच ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया.सांस्कृतिक कार्यक्रम ने
मन मोहा
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मंच के सचिव डॉ पीतांबर झा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मंच के अधिकारियों ने बताया कि मैथिली परिवार की संस्था विद्वानों की संस्था है. मैथिली भाषा पूरे देश में बोली जाती है. यह मधुर भाषा के रूप में मानी जाती है. अतिथियों ने मंच के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्था की प्रशंसा की. देर रात तक रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा. इसके संस्थापक संरक्षक रामलला झा, रुद्रकांत लाल दास व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ पीएन झा, अजय चौधरी, शशि पाठक, अजय झा, बबलू राय, मुदित झा, दिनेश कुमार लाल दास, पीके दत्ता, अमरेश कुमार पिंटू, मदन झा, प्रभात कुमार, संजीव कुमार समेत मंच से जुड़े लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

