शहर के आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं व कई संगठनों ने माल्यार्पण किया. आंबेडकर पुस्तकालय स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, सुरेश साव, दिनेश यादव, सुनील पासवान, प्रकाश दास, महेंद्र वर्मा, श्याम प्रसाद, कामेश्वर पासवान, सुभाष चंद्र सिन्हा, अमर सिन्हा, राजेश जायसवाल समेत कई भाजपाई थे. इधर, आंबेडकर चौक पर भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी, मनोज तुरी सहित अन्य ने माल्यार्पण किया.
अभाविप ने मनायी डॉ आंबेडकर की जयंती
आंबेडकर जयंती के अवसर पर अभाविप व भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिलाध्यक्ष उज्जवल तिवारी, सूर्यांश सिन्हा, रंजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे. श्री सिंह ने डॉ आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि डा. आंबेडकर ने देश के शोषित, गरीब, मजदूर व किसानों के हित में अनेकों प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण कार्य करने में अहम भूमिका निभायी.बुद्ध ज्ञान विद्यालय सिहोडीह में आयोजन
बुद्ध ज्ञान विद्यालय सिहोडीह में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गयी. विद्यालय के निदेशक निर्मल महतो ने कहा कि उन्होंने शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंधीर कुमार, प्रमोद कुमार, नेहा कुमारी, स्नेहा कुमारी, कुमोद शर्मा समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी संबोधित किया. विद्यालय के बच्चों ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. बुद्ध ज्ञान विद्यालय सिहोडीह में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गयी. विद्यालय के निदेशक निर्मल महतो ने कहा कि उन्होंने शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंधीर कुमार, प्रमोद कुमार, नेहा कुमारी, स्नेहा कुमारी, कुमोद शर्मा समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी संबोधित किया. विद्यालय के बच्चों ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.गिरिडीह. खुटवाढाब स्थित एजुकेशन पब्लिक स्कूल में जयंती मनायी गयी. विद्यालय के चेयरमैन हसन रजा ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया. विद्यालय के निदेशक सचिन कुमार दास, उप प्राचार्य फराह तबस्सुम, शिक्षक इबारत नाज, शाहिस्ता परवीन, बिट्टू शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है