इस संबंध में गिरिडीह के सीओ ने नगर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की. इस पर पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑन लाइन सीमांकन वाद संख्या 239, 240, 241, 242/2024-25 व 22, 23, 25/2025-26 के पारित आदेश के आलोक में अंचल अमीन प्रदीप कुमार राय कोलडीहा मौजा के खाता संख्या 76, प्लॉट संख्या 132, 286, 287 सहित अन्य प्लॉटों की मापी कर रहे थे. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए अमीन से दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. घटना को सीओ मो असलम ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने अमीन द्वारा नगर थाना को दिये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है