अधिकारियों ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की गई कार्रवाई में चितरोकुरहा गांव के राकेश कुमार, धर्म साव, परमेश्वर साहू और राजेंद्र साव, मारुडीह के महेश रजक और बालमुकुंद राय तथा खासलोडीह के मंजूर अंसारी, महेंद्र यादव और कलीम अंसारी बिजली चोरी करते पकड़े गये. सभी के खिलाफ देवरी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. अभियान में सरफराज आलम, रोहित वर्मा, अरविंद साव, सोनू सुमन, राकेश रंजन, धीरज कुमार, पिंटू राय, प्रकाश पंडित समेत विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे.
बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज
इधर, जमुआ प्रखंड के विभिन्न गांवों में अवैध रूप से बिजली जलानेवालों के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है. एई रामसुंदर राम के नेतृत्व में हुई जांच के बाद भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 के तहत जमुआ थाना में कुल 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि लोग बिना कनेक्शन के ही बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें तेतरियामो के सद्दाम अंसारी, हनीफ मियां व साबिर अंसारी, कारोडीह गांव के जलील मियां व आदम अंसारी, लहंगिया गांव के समीर अंसारी जबकि अन्य मामलों में भीम विश्वकर्मा एवं छत्रु मियां पर मुकदमा किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

