महिला का शव पुलिस ने सोमवार को जब्त कर लिया. स्वजनों ने उसका पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, इसके बाद पुलिस ने शव को वापस को सौंप दिया. बताया गया कि बड़की झाड़ू बेचने इधर-उधर जाती थी. इसी दौरान वह चेकडैम में गिर गयी. उसके सिर से खून भी निकलते देखा गया. आशंका जतायी जा रही है कि उसके सिर में चोट लगने से, उसकी मौत हो गयी. थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

