घटना शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे की है. थाना क्षेत्र की दोंदलो पंचायत के वनपुरा गांव के हनीफ मियां (71) अपनी पत्नी सलीमा खातून (60) को लेकर स्कूटी से जा रहे थे. मृतक के पोता मो वसीम ने बताया कि उसके दादा-दादी अपनी बेटी के घर कुशमर्जा पंचायत के घोसको बरवाडीह जा रहे थे. इसी दौरान औरा मोड़ पर बगोदर से डुमरी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचल दिया. घटना के बाद भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दंपती को प्राथमिक उपचार के लिए बगोदर-हजारीबाग रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही हनीफ मियां की मौत हो गयी.
पुलिस ने जब्त किया ट्रक
सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और औरा मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा. इसमें ट्रक को स्कूटी सवारों को रौंदते हुए दूसरी लेन में जाते देखा गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. बगोदर ट्रामा सेंटर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह आदि पीड़ित परिवार से मिलकर हिम्मत बंधायी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे तीन पुत्र, तीन पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

