बगोदर प्रखंड के खेतको पंचायत वासियों के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एम्बुलेंस की सेवा बहाल की गयी है. मुखिया शालीग्राम प्रसाद ने बताया कि खेतको पंचायत से बगोदर प्रखंड कार्यालय की दूरी 20 किमी है और स्वास्थ्य सुविधा के मामले में लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ता था. सबसे बड़ी समस्या कि इस इलाके में एक भी एम्बुलेंस की सुविधा नहीं थी. गांव के गरीब लोगों को आपातकाल में बीमार पड़ने पर अधिक पैसे देकर एम्बुलेंस औरा, डुमरी और बगोदर से मंगाना पड़ता था. साथ ही महिलाओं के डिलीवरी के दौरान स्थिति और भी खराब हो जाती थी. एम्बुलेंस की कमी के कारण कई मौत भी हो चुकी है. इसे लेकर स्थानीय लोगों के लिए पारसनाथ ग्लोबल ग्रीन फाउंडेशन के द्वारा एम्बुलेंस मिल पाया है. मौके पर पंंसस, रोजगार सेवक राज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

