चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की डीसी के आने की सूचना पर अपने कार्यालय से निकले और एमटीसी केंद्र पहुंचे. इधर उपायुक्त केंद्र में एक भी कुपोषित बच्चे को नहीं देख भड़क गए और चिकित्सा प्रभारी से पूछा कि क्या हो रहा है. उन्होंने एक बच्चे का नाम कुपोषित रजिस्टर में इंट्री पाया. वह बच्चा भी केंद्र में नहीं पाया गया. पता चला कि देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी गांव की पोषणसखी ने कल ही उसका दाखिला कराया था. शाम तक बच्चों को उनके परिजन साथ में लेकर ही चले गये. डीसी ने उक्त पोषण सखी को रविवार को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने का निर्देश किया. डीसी ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझें. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का प्रचार -प्रसार कर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य करें. मौके पर खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन, जमुआ के बीडीओ अमलजी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है