धरना के माध्यम से लोगों ने मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्डधारी मजदूरों को काम देने की मांग की. वहीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ भी धरनार्थियों ने आवाज उठायी. नारायण यादव ने कहा कि तिसरी में बेरोजगारी चरम पर है. क्षेत्र में रोजगार नहीं मिलने के कारण पलायन की समस्या गंभीर होती जा रही है. वहीं, मजदूरों के समक्ष दो जून रोटी के लाले पड़ गये हैं. मनरेगा के तहत भी उन्हें काम नहीं मिल रहा है. मौके पर आशीष यादव, सिकंदर यादव, बीरू यादव, श्रवण यादव, सोनू यादव, लोकेश यादव, दीपक यादव, उपेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

