घटना तिसरी पंचायत के पंदनाटांड़ गांव की
बारात निकलने से पहले गुस्सा में विजय मरांडी ने गुस्से में छोड़ा घर
दो दिन बाद जंगल में मिला शव
गिरिडीह. गिरिडीह जिला के तिसरी पंचायत के पंदनाटांड़ गांव के एक दूल्हे ने बरात निकलने से कुछ देर पहले आत्महत्या कर ली. खान-पान को लेकर पिता से हुई बहस के बाद विजय मरांडी नामक दूल्हा गुस्से में घर से भाग गया. दो दिन बाद मंगलवार को एक जंगल में उसका पेड़ से लटका शव मिला.
बताया जाता है कि पंदनाटांड़ निवासी विजय मरांडी पिता गोला मरांडी की रविवार को ही शादी होनेवाली थी. वह रविवार को ही दिन के करीब ग्यारह बजे बरात लेकर तिसरी प्रखंड अंतर्गत साखम दमेलवा जानेवाला था. इससे पहले ही लगभग दस बजे विजय मरांडी की अपने पिता गोला मरांडी से खानपान को लेकर बहस हो गयी. इसके बाद विजय दस बजे ही घर से भाग गया और फिर दो दिन बाद मंगलवार को जंगल में उसका शव फांसी से लटका हुआ मिला. सूत्रों के अनुसार यह शादी दोनों परिवारवालों की सहमति से हो रही थी. लड़का-लड़की एक दूसरे को पहले से ही जानते थे. दोनों शादी करनेवाले थे. लेकिन, थोड़ी सी बात को लेकर विजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार को ही विजय गुस्से से घर से बाहर निकल गया था. वह वापस नहीं आया तो उसके परिजन उसे लगातार ढूंढ रहे थे.गांव में पसरा मातममंगलवार को उसकी मां विजय की तलाश करते हुए बगल के ही रोहनटांड़ जंगल के पास पहुंची, जहां एक पेड़ पर झूलता हुआ विजय का शव मिला. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और मातम छा गया. सूचना मिलते ही तिसरी थानाके एएसआई नंदजी राय के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तिसरी थाना ले आई और पोरस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. घटनास्थल पर तिसरी के मुखिया किशोरी साव, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, तिसरी के पूर्व मुखिया इब्राहिम अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

