धनतेरस पर गिरिडीह का बाजार करोड़ों का कारोबार करता है. इस बार भी चारपहिया वाहन, दो पहिया वाहन, सोना, चांदी व हीरा के आभूषण, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित कांसा व स्टील के बर्त्तनों की जमकर खरीद-बिक्री होगी. वाहनों की तो एडवांस बुकिंग हो रही है. अधिकांश लोग धनतेरस से एक दिन पहले वाहनों की खरीदारी करने का मन बना चुके हैं. आभूषणों की भी जमकर खरीदारी होने की संभावना है. धनतेरस को लेकर बाजार में तेजी की उम्मीद है, खासकर सोने और चांदी में. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस धनतेरस पर सोने की कीमत में उछाल आ सकती है. वहीं, चांदी की कीमत भी बढ़ने की संभावना है. दुकानदार अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं. विभिन्न दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटने की संभावना है, जिससे बाजार में रौनक बढ़ जाएगी. बाइक शोरूम संचालकों ने धनतेरस के लिए विशेष तैयारी की है.
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं
विभिन्न बाइकों व कारों की बुकिंग शुरू हो गयी है, और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. आभूषण दुकानदारों ने धनतेरस के लिए अपने स्टोर को सजाना शुरू कर दिया है. नए और आकर्षक डिजाइनों के आभूषणों की बुकिंग शुरू हो गई है, और ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑफर भी दिए जा रहे हैं. धनतेरस के दिन बाजार में रौनक दिखेगी. व्यापारियों को इस दिन अच्छी बिक्री की उम्मीद है, और वे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

