बेंगाबाद प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में कार्डधारियों के केवाईसी की समीक्षा की गयी. इस दौरान पता चला कि अब भी बड़ी संख्या में कार्डधारियों का केवाईसी का कार्य अधूरा है. बीडीओ ने डीलरों को विशेष कैंप लगाकर मार्च माह में इसे पूरा करने का निर्देश दिया. कहा जिन कार्डधारियों का केवाईसी नहीं हो पायेगा, वह राशन से वंचित हो जायेंगे. गरीबों को नुकसान नहीं हो, इसके लिए सभी का केवाईसी करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मदद लेने की बात कही. बीडीओ ने कहा क्षेत्र भ्रमण के दौरान जानकारी मिलती है कि डीलर नियमित दुकान का संचालन नहीं करते हैं. माह में एक सप्ताह दुकान खोलने के बाद अन्य दिन बंद होने की शिकायत मिल रही है. निरीक्षण में राशन की दुकान बंद मिली, तो संबंधित डीलरों पर कार्रवाई होगी. साथ ही कहा किसी भी सूरत में कार्डधारियों को कम अनाज नहीं दें. कम अनाज देने की शिकायत मिल रही है. कुछ डीलरों को चिह्नित भी किया गया है. कहा शीघ्र छानबीन की जायेगी. राशन की हकमारी करने पर सख्त कार्रवाई होगी. कहा गोदाम से कम अनाज मिलता है, तो डीलर शिकायत करें, उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा. लेकिन, कार्डधारियों को किसी भी सूरत में कम अनाज नहीं मिलना चाहिए.
डोर स्टेप डिलिवरी संचालक के खिलाफ डीलरों ने किया शिकायत
बैठक में डीलरों ने बीडीओ को बताया कि डोर स्टेप डिलिवरी (डीएसडी) समय पर नहीं हो पाने के कारण वितरण में परेशानी होती है. बताया कि डीएसडी संवेदक के पास गाड़ी की कमी है. वह निविदा लेने के समय वाहन को दिखा देते हैं, लेकिन डिलिवरी के समय गिनी-चुनी गाडियों से अधिक फेरे लगाकर डीलरों तक अनाज पहुंचाते हैं. इसके कारण समय पर अनाज नहीं मिलता है. बीडीओ ने एजीएम को फटकार लगाते हुए सभी निबंधित गाड़ियों की सूची कार्यालय में जमा करने का हिदायत गी. कहा अनाज का गोदाम में आवंटन होने की उन्हें सूचना दें, ताकि सभी निबंधित वाहनों का मिलान किया जा सके. समय पर डीलरों को अनाज उपलब्ध करायें. मौके पर एमओ सुनील बास्के सहित प्रखंड के कई डीलर उपस्थित थे.
आपूर्ति विभाग की बैठक में राशन कार्डधारकों का ई केवाइसी पर जोर
सरकारी राशन का लाभ ले रहे राशन कार्डधारकों का ई केवाईसी ससमय पूरा करवाने को लेकर गुरुवार को बीडीओ निसात अंजुम ने एमओ व अन्य के साथ बैठक की. प्रभारी एमओ निलेश कुमार ने डीलरों को ई केवाईसी करने संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर सभी डीलरों को विस्तृत से जानकारी दी. बीडीओ ने डीलरों की समस्या सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया. प्रभारी एमओ ने बताया कि सरकार के सचिव उमाशंकर सिंह का एक आदेश आया है. इसके अनुसार 21 से 27 मार्च तक ई केवाईसी सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी निमित्त आज सभी डीलरों के संग बैठक की गयी. डीलरों को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह में ई केवाईसी का लक्ष्य पूरा करें. बैठक में डीलर अनिल टूड्डू, राजू साव, पंकज कुमार राम, विनयनाथ मंदिरवार, अनिल राम, देवचंद्र मरांडी, मो सत्तार, डालू हेंब्रम, रामकुमार साव, सुरेंद्र रजक, मुख्तार अंसारी, विशुनदेव सहित अन्य कई डीलर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

