वाहन मालिकों को सख्त चेतावनी दी गयी कि नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए देना कानूनन अपराध है. भविष्य में नियम का उल्लंघन करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ट्रैफिक इंस्पेक्टर डुगन टोपनो ने बताया कि शहर में बिना लाइसेंस और नाबालिगों द्वारा टोटो चलाये जाने से दुर्घटना का अंदेशा बढ़ जाता है. साथ ही टोटो की अव्यवस्थित आवाजाही से जाम की स्थिति भी उत्पन्न होती है.
जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा
एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने और सुरक्षा मानकों का पालन करवाने के लिए यह अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर और कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने टोटो चालकों से यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की. साथ ही बिना लाइसेंस और बीमा के वाहन न चलाने तथा नाबालिगों को वाहन न सौंपने की हिदायत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

