हो-हल्ला के बाद जुटे ग्रामीणों ने युवक को कब्जे में कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लायी और मंगलवार को जेल भेज दिया. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आवेदन में पीड़िता ने कहा कि सोमवार की दोपहर में वह गांव के समीप खेत के पास बकरी चरा रही थी. इस दौरान गांव का ही देवान टुडू पीछे से आकर उसे पकड़ लिया और बगल के धान खेत ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता मे चिल्लाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका गला दबा दिया.
आरोपी की हैं दो पत्नियां
बताया जाता है कि आरोपी युवक की दो पत्नी व बच्चे भी हैं. घटना के बाद गांव में रोष व्याप्त है. लोगों ने आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है : एसआइ
एसआइ विभूति देव ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और आरोपी युवक को थाना लाया गया. पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच में सदर अस्पताल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

