नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में आपसी विवाद को लेकर शनिवार की शाम पड़ोसियों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दूसरे पक्ष के लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया. इस दौरान एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ घर में घुसकर तोड़-फोड़ व लूटपाट का भी आरोप है. घटना को लेकर पीड़ित ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि 23 अगस्त की शाम करीब पांच बजे वह अपने घर पर आया तभी पड़ोसी जितन यादव, सुनील यादव, संतोष यादव, चापो यादव, सुमित यादव, मोनी कुमारी, बाजो यादव, बाजो यादव की पत्नी और सनोज यादव सहित करीब एक दर्जन लोग लाठी-डंडे के साथ नाजायज मजमा बनाकर उसके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. जब उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित का आरोप है कि सनोज यादव ने उसे पटककर बुरी तरह पीटा, वहीं जितन यादव ने लाठी से उसके सिर पर प्रहार किया जिससे उसका सिर फट गया. आरोपितों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और महिला का सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली तथा चांदी का आभूषण जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई गई है, उठा ले गए. मारपीट में पीड़ित का नौ वर्षीय बेटा भी घायल हुआ. घटना के दौरान शोरगुल सुनकर पड़ोसी के पहुंचने पर जान बची. नगर थाना पुलिस ने मारपीट, लूटपाट, घर में घुसकर हमला करने, महिला के साथ अभद्र व्यवहार और जानलेवा हमले की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

