आवेदन में कहा गया है कि वह अपने चचेरे भाई अफरोज अंसारी (18) के साथ बाइक (जेएच-11 एफ7433) से मंगलवार देर शाम अपनी बहन के घर कपड़ा और पैसा पहुंचाने जा रहा था. आरोप है कि रास्ते में पूर्व से घात लगाकर बैठे जहांगीर अंसारी, पप्पू अंसारी, मासूम अंसारी, आरिफ अंसारी, जहांगीर अंसारी की पत्नी व पप्पू अंसारी की पत्नी ने विशुनपुर स्थित मुसहरिया टोला के पास उन्हें रोककर मारपीट करने लगे तथा जेब से दो हजार रु नगद व चांदी की सिकरी छीन ली.
बाइक भी की क्षतिग्रस्त
इस दौरान बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी. आरोप लगाया है कि हमलावरों ने धमकी देते हुए भाग जाने को कहा, अन्यथा भाई जैसी हत्या कर मारकर फेक देने की बात कही. दोनों का प्राथमिक उपचार रेफरल हॉस्पिटल धनवार में कराया गया. घायल ने धनवार थाना में आवेदन कर इंसाफ की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

