बगोदर-हरिहरधाम रोड पर गड्ढे के कारण महज पांच सेकंड में दो बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हुई और घायलों को उठाकर एक जगह पर बैठाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बगोदर-हजारीबाग रोड की स्थिति काफी खराब है, इसे सिर्फ मिट्टी मोरम देकर छोड़ दिया गया है.
भरे नहीं गये गड्ढे
कई जगहों पर गड्ढों को भरा भी नहीं गयी है. इससे हजारीबाग से बगोदर की ओर जा रही दो बाइक महज पांच सेकेंड के अंतराल पर गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. राहत की बात यह रही कि दुर्घटना के बाद पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था. नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. सभी घायल बगोदर थाना क्षेत्र के झरी पुल के निकट के रहनेवाले हैं, जो बोकारो थर्मल से लौट रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त स्थल पर गड्ढे को बालू भर दिया, ताकि दुर्घटना ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

