अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह नगर इकाई की ओर से बुधवार को शहर के मां तारा विवाह भवन में कार्यकर्ता स्नेह मिलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारत में होली का त्योहार प्रेम, समर्पण और समरसता का संदेश देने वाला है. भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने में यहां के त्योहारों की बड़ी भूमिका है. इसमें रंगोत्सव का बहुत महत्व है. सदियों से यह त्योहार ऊंच नीच, अमीर गरीब और जाति पांति का भेद भुलाकर समरसता और प्रेम का संदेश देता आया है. होली मिलन समारोह में कृष्णा त्रिवेदी, आशीष सिंह, उज्जवल तिवारी, विनय सिंह, रंजीत राय, मंटू मुर्मू, राजेश पांडेय, रोहित बरनवाल, अभिनवजीत, नीरज चौधरी, अनीश रॉय, सदानंद राय, अंकुश सिंह, शुभम तांती, माही सिन्हा, दीपा सेठ, काजल कुमारी, चंदन ओझा, ऋषि त्रिवेदी, अंकुश, शीतल कुमारी, ईशा कुमारी, सुधा कुमारी, अनीता, अर्पिता, अंजली, पूनम सहित कई शिक्षक, छात्र-छात्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है