अभाविप के नगर मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि जगदीश चंद्र बोस भारतीय विज्ञान जगत के ऐसे शख्सियत थे, जिन्होंने रेडियो तरंगों और माइक्रोवेव ऑप्टिक्स के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया. उन्होंने पौधों की जैविकी पर भी गहन शोध कर विज्ञान की दुनिया में नई दिशा दिखाई. उनके शोध और आविष्कारों की वजह से ही उन्हें भारतीय विज्ञान का जनक कहा जाता है. कार्यक्रम में शामिल पूर्व कार्यकर्ता रणजीत राय ने कहा कि जे.सी. बोस की जयंती उनके वैज्ञानिक सोच और शोधधर्मिता को नमन करने का अवसर है. बोस की वैज्ञानिक दृष्टि ने न सिर्फ भारत को वैश्विक विज्ञान मानचित्र पर स्थापित किया, बल्कि युवाओं को अनुसंधान के प्रति प्रेरित भी किया. मौके पर पूर्व छात्रसंघ सचिव आकाश श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री सदानंद राय, राहुल बरनवाल, आशीष, विवेक, सचिन शर्मा, योगेंद्र मंडल, प्रियांशु, आशुतोष समेत एबीवीपी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

