21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :अभाविप ने मार्च निकाल किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Giridih News :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गिरिडीह नगर इकाई की ओर से झंडा मैदान गिरिडीह से टॉवर चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर टावर चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. अभाविप गिरिडीह जिला संयोजक मंटू मुर्मू ने कहा कि छात्र संघ का चुनाव नहीं कराने का निर्णय पूर्णतः अलोकतांत्रिक व छात्र विरोधी है.

सरकार

के छात्र संघ का चुनाव नहीं कराने का विरोध

27. गिरिडीह. 34. मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते अभाविप कार्यकर्ता

प्रतिनिधि, गिरिडीह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गिरिडीह नगर इकाई की ओर से झंडा मैदान गिरिडीह से टॉवर चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर टावर चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. अभाविप गिरिडीह जिला संयोजक मंटू मुर्मू ने कहा कि छात्र संघ का चुनाव नहीं कराने का निर्णय पूर्णतः अलोकतांत्रिक व छात्र विरोधी है. छात्र संघ चुनाव केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय परिसर में लोकतंत्र की एक जीवंत प्रयोगशाला है, जहां छात्र अपने नेतृत्व कौशल का विकास करते हैं. अपनी समस्याओं को मुखरता से उठाते हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन तक लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बातें पहुंचाते हैं. सरकार

का यह कदम छात्रों की आवाज को दबाने, उन्हें आंदोलन व प्रतिनिधित्व से वंचित करने का कार्य है. यह स्पष्ट रूप से छात्रों के संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. हमारा मानना है कि छात्र संघ चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं मतदान प्रक्रिया से होना चाहिये. कुलपति या सरकार

द्वारा नामित छात्र प्रतिनिधि किसी भी परिस्थिति में छात्रों की वास्तविक आवाज नहीं बन सकते. यह व्यवस्था छात्रों को निर्णय प्रक्रिया से बाहर कर उनकी भूमिका केवल दर्शक तक सीमित कर देगी. हम सरकार

से मांग करते हैं कि विश्वविद्यालय परिसरों में तत्काल लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं.

उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों का सहभागिता सुनिश्चिक करे सरकार

नगर मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि छात्रों की भागीदारी व उनकी आवाज को दबाने वाले इस संशोधन को वापस लिया जाये.

उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये, जिससे लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हों. मौके पर नगर सह मंत्री अनीश राय, सदानंद राय, शुभम तांती, ऋषि त्रिवेदी, पृथ्वी कुमार, दीपक वर्मा, आशीष सिंह, बिट्टू मोदी, देवदत्त श्रीवास्तव, हिमांशु कश्यप, बबलू यादव, सत्यम, कृष्णा दास, चुन्नू सिंह, सनी सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel