मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान मोनम पाक के रूप में हुई. मोनम बाइक से बदडीहा से गिरिडीह आ रहा था. इसी बीच रास्ते में पीछे से एक बाइक ने धक्का मार दिया. इसमें मोनम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है