भरकट्टा ओपी क्षेत्र के पूर्वी बलगो मुस्लिम मुहल्ला के रहमान मियां की 20 वर्षीय पुत्री शबरा ने अपने ही घर मे फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्वजन ने घटना की सूचना रविवार सुबह करीब 10 बजे को भरकट्टा ओपी को दी. सूचना पर भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह, एएसआई संतोष दुबे, आनंदी प्रसाद पुलिस बल के साथ पूर्वी बलगो पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को फांसी से उतारा. मृतक पिता रहमान मियां ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पुत्री हमेशा मानसिक तनाव में रहती थी. शनिवार की रात परिवार के सभी लोगों के साथ खाना खायी और अपने कमरे में सोने चली गयी. उसने कमरे का अंदर से बंद कर लिया. रविवार सुबह करीब नौ बजे तक सोकर नहीं उठी, तो उसे जगाने के लिए दरवाजा पीटने लगे. इसके बाद भी वह नहीं उठी, तो ग्रामीणों को बताया. ग्रामीण उनके घर पहुंचे और कमरे के पास दीवार काट कर देखा, तो पुत्री फांसी के फंदे से झूलते दिखी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि युवती के परिजन ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. लेकिन, युवती ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी काफी कुछ निर्भर करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है