हत्या का आरोप गांव के ही बच्चू सिंह (25 वर्ष) पर लगा है. घटना बच्चू के घर के सामने घटी. घटना के बाद से बच्चू परिजनों के साथ फरार हो गया है. मृतक के चाचा प्रेमसागर सिंह ने बताया कि बच्चू सिंह व उसके घर वालों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत यह हत्या की है. मृतक के भाई अशोक सिंह ने बताया कि मेरा भाई गांव घूमने गया था. इस बीच उनका बेटा अनमोल चाचा को चाय पीने के लिए बुलाने गया. उसने देखा कि बच्टू उसके गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर रहा है. उसके हल्ला करने पर जब तक लोग वहां पहुंचते, तब तक रविंद्र की मौत हो चुकी थी. गांव वालों ने बताया रविंद्र घूम-घूमकर पेड़ा बेचकर परिवार का गुजरा करता था. वह अपने पीछे पत्नी अन्नपूर्णा देवी दो बेटे को छोड़ गया है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही धनवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी. वहीं, घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया है. थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि हत्या हुई. लाश को कब्जे में लिया गया है और हत्या के आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

