अंतिम संस्कार में शामिल होकर तालाब में नहाने उतरा था शंकर
मधुबन थाना क्षेत्र की अतकी पंचायत के हरिजन टोला निवासी शंकर रविदास (37 वर्ष) की मौत शनिवार की शाम तालाब में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. गोताखोरों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से निकाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रविवार को गिरिडीह भेज दिया. बताया जाता है कि हरिजन टोला में एक वृद्ध की मृत्यु हो गई थी. लोग अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट गये हुए थे. इसमें शंकर रविदास भी शामिल था. अंतिम संस्कार होने के बाद सभी लोग गांव के भोरभोरवा तालाब में नहा रहे थे. इसी क्रम में शंकर का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने अपने स्तर से तालाब में उसकी काफी खोजबीन की, पर कोई पता नहीं चल पाया.गिरिडीह से आये गोताखोर
घटना की जानकारी भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव ने डीसी और डुमरी के एसडीएम को दी. सूचना पर उपायुक्त ने गिरिडीह से गोताखोर को गांव भेजा. गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. घटना की खबर सुनकर पंचायत के मुखिया ईश्वर हेंब्रम, उपमुखिया बासुदेव महतो, वार्ड सुरेश रविदास ने रात में ही गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है