फतेहपुर-भेलवघाटी सड़क पर गुरुवार की शाम जमुनियाटांड़ मोड़ के पास ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से बाइक सवार जमामो गांव के नरेश मरांडी (18) की मौत हो गयी. युवक अपने सहयोगियों के साथ बाइक से बड़कीटांड़ वापस जमामो जा रहा था. इसी क्रम में बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. नरेश को बेहोशी हालत में उपचार के लिए बेलाटांड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

