पीड़िता ने इस संबंध में बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि गांव के एक व्यक्ति की पत्नी बीमार थी. इसका आरोप उसपर लगाते हुए विगत गुरुवार की दोपहर में कुछ लोग उसके घर पहुंचे और डायन बताते हुए गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर मारपीट शुरू कर दी. महिलाएं उसका बाल पकड़ कर घसीटने लगी. किसी तरह वहां से भागकर जान बचाने की कोशिश की, तो एक ने सिर पर डंडा से वार कर दिया. इसमें उसका सिर फट गया.
बहू के साथ भी की गयी मारपीट
बीच-बचाव करने आयी बहू के को भी मारपीट कर घायल कर दिया. घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं होने का लाभ उठाकर लोगों ने दोनों के साथ बेरहमी से पिटायी की. किसी तरह भागकर वह थाना पहुंची. आवेदन मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

