बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया रोड स्थित अंबाडीह मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बिजली के ट्रांस्फार्मरों से लदा एक मिनी ट्रक पलट गया. हालांकि इसमें चालक के जख्मी होने की सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बगोदर की तरफ से सरिया की ओर ट्रांसफार्मर लदा मिनी ट्रक जा रहा था. अंबाडीह मोड़ के पास असंतुलित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गया. मिनी ट्रक में लोड सभी ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर गये. इस दौरान ट्रक चालक बाल-बाल बच गया. इधर घटना के बाद अंबाडीह मोड़ के पास लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने में जुट गयी. इस दौरान करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. बता दें कि बगोदर-सरिया रोड अंबाडीह, दोंदलो मोड़ पर सड़कों के किनारे पेड़ और अधिक घुमाव होने के कारण आये दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

