बालू के अवैध धंधेबाजों के कारण परेशान हैं लोग
अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वाक कर रहा था किशोर
हरलाडीह ओपी क्षेत्र के चांदनी चौक के पास बुधवार को बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से ख्वासटांड़ निवासी लालबहादुर दत्ता के पुत्र प्रशांत कुमार (14) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चिरकी-पलमा पथ को चांदनी चौक के पास जाम कर दिया. सूचना पाकर बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ गिरजानंद किस्कू आदि पहुंचे और समझौता कर जाम हटाया. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.साथी संग मॉर्निंग वॉक पर निकला था
जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के चार बजे प्रशांत कुमार अपने मित्र विकास मंडल के साथ मॉर्निंगवाक के लिए निकला था. इसी बीच बराकर से राजगंज जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. गंभीर स्थिति में प्रशांत को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लोगों में दिखा आक्रोश
घटना के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने रोड जाम कर दिया. स्थानीय लोगो ने बालू के अवैध उठाव पर रोक लगाने की मांग की. नाराज लोगों ने बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले लोगों के पेपर की जांच करने, मजदूरों को धनबाद इलाके ले जाने वाले वाहनों की गति नियंत्रित करने, सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा चांदनी चौक पर बैरियर लगाने की मांग की. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
परिजनों का बुरा हाल
प्रशांत के पिता लालबहादुर दत्ता ने बताया कि मंगलवार को ही प्रशांत अपने मामा के घर से लौटा था. बुधवार की सुबह घटना हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है