20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :झारखंडधाम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

Giridih News :सूबे के पर्यटन स्थल व आस्था नगरी झारखंडधाम में नववर्ष पर गुरुवार को एक बार फिर लोगों का सैलाब उमड़ा. बाबा मंदिर के समीप शिवगंगा में श्रद्धालु ठंड की परवाह किये बगैर डुबकी लगाकर ठिठुरते हुए मंदिर की और बढ़ रहे थे. बाबा मंदिर में दिनभर पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहा.

पिछले वर्ष से इस वर्ष भीड़ अधिक देखी गयी. मंदिर पहुंचे हुए श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को जलार्पण कर नये वर्ष में उन्नति, प्रगति और खुशहाली की कामना की. इस दौरान जिले के कई आलाधिकारियों पहुंचे और भगवान महादेव का दर्शन किया. कई श्रद्धालु नये वाहन की खरीदारी कर मंदिर प्रांगण स्थित भगवान शिव और भगवान विश्वकर्मा काे साक्षी मानकर पूजा करवायी. माना जाता है कि नये वर्ष पर यहां भोले बाबा से मन्नत करने से पूरे वर्ष जीवन सुखदायी होता है.

इरगा नदी किनारे व जंगल में मनाया पिकनिक

अधिकतर श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में पूजा के बाद मंदिर से चार सौ गज दूरी पर स्थित इरगा नदी तट और पास के जंगल में पिकनिक का आनंद लिया. मंदिर में भीड़ को लेकर जमुआ के बीडीओ अमल कुमार, हीरोडीह के थानेदार महेश चंद्रा सहित कई पुलिसकर्मी गश्त लगाते रहे. इधर, मंदिर के पुजारी नरेश पंडा, राहुल पंडा, सुनील पंडा, पंकज पंडा, अशोक पंडा, टिंकू पंडा, रणजीत पंडा, रंजन पंडा, नकुल पंडा, नंदकिशोर पंडा, प्रमोद पंडा, कन्हैया पंडा, मैंकू पंडा, आदित्य पडा, जयदेव पंडा, मोती पांडेय, परवीन पंडा सहित कई लोग मंदिर में व्यवस्था बनाये रखने में जुटे रहे.

कोयलांचल क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के मंदिरों में नववर्ष पर गुरुवार को लोगों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. बनियाडीह व कोपा शिवमंदिर, बनियाडीह काली मंदिर, भूतनाथ मंदिर, पपरवाटांड़ शिवमंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही पूजा शुरू हो गयी, जो दोपहर तक जारी रही. महिला-पुरुषों ने श्रद्धाभाव के साथ पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने भगवान को फूल, अगरबत्ती, दीपक और प्रसाद अर्पित कर विधि विधान से पूजा की. श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की खुशहाली, अच्छी सेहत, रोजगार और शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. श्रद्धालुओं का मानना है कि नये साल की शुरुआत भगवान के दर्शन और पूजा करने से मन को शांति मिलती है और पूरे वर्ष सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इसी आस्था और विश्वास के साथ भक्तों ने नव वर्ष का स्वागत किया और एक दूसरे को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel