बिरनी प्रखंड के बाराडीह पंचायत अंतर्गत ताराटांड़ निवासी मोहिनी देवी पति देवकी महतो का कच्चा मकान लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार सुबह लगभग छह बजे भरभराकर गिर गया. अच्छा रहा कि इस हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गये. घटना को लेकर बाराडीह पंचायत के उप मुखिया नारायण यादव ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण ताराटांड़ निवासी मोहनी देवी का कच्चा मकान सोमवार सुबह अचानक गिर गया. कहा कि घर गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग घर छोड़कर बाहर निकलकर भागे तब जाकर जान बची. इस घटना में पीड़ित परिवार बेघर हो गया है और रहने के लिए घर नहीं है. इतना ही नहीं, खाने पीने का सामान, कपड़ा आदि भी बर्बाद हो गया है. पीड़ित परिवार के द्वारा बीडीओ कार्यालय में आवेदन देकर आवास उपलब्ध कराने व रहने की व्यवस्था कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

