23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी छोर पर घुठिया पैसरा के जंगल में 26 हाथियों के झुंड ने अपना डेरा डाला है. किसानों और ग्रामीणों में भय का माहौल है.सरिया में 26 हाथियों के झुंड ने दी दस्तक, धान की फसलें रौंदीं

Giridih News :सरिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी छोर पर घुठिया पैसरा के जंगल में 26 हाथियों के झुंड ने अपना डेरा डाला है. किसानों और ग्रामीणों में भय का माहौल है.सरिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी छोर पर घुठिया पैसरा के जंगल में 26 हाथियों के झुंड ने अपना डेरा डाला है. किसानों और ग्रामीणों में भय का माहौल है. सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा.

ग्रामीणों की मानें, तो प्रत्येक वर्ष धान की फसल तैयार होने पर हाथियों का उत्पात शुरू हो जाता है. हाथी खेतों में लगी धान की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. बुधवार की रात 26 हाथियों का झुंड हजारीबाग जिले के सीमांत क्षेत्र से सरिया प्रखंड के घुठिया पैसरा पहुंचा. झुंड कई किसानों के खेतों में लहलहाती धान की फसलों को चट कर गया. वहीं कई खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला. किसानों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.

मशाल जला व आतिशबाजी कर झुंड को खदेड़ा

वन अधिकारी सदल-बल घुटिया पेसरा गांव पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से मशाल जला और आतिशबाजी कर काफी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया. वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार ने बताया कि 26 हाथियों का झुंड इन दिनों सरिया पश्चिमी छोर के जंगल में विचरण कर रहा है. स्थानीय लोगों को उनसे सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. कहा कि किसी भी हाल में हाथियों को नहीं छेड़ें. झुंड के आते ही विभाग को सूचित करें. बताया कि सीमांत क्षेत्र होने के कारण हाथियों का झुंड इस पार से उस पार होते रहता है. हाथियों को क्षेत्र से भगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel