उसके लापता होने पर परिजन परेशान थे. काफी प्रयास के बाद संतोष से संपर्क हो पाया है. खंडवा स्टेशन में मिलने की सूचना परिजनों को मिली है. मजदूर की पत्नी कलावती देवी ने बताया कि अभी भी हमारे पति उसी स्टेशन के आसपास हैं. उनके पास पैसे भी नहीं हैं. इससे उन्हें लौटने में परेशानी हो रही है. बताया कि वह रोजगार की तलाश में दो माह पूर्व काम करने मुंबई गये थे.
तबीयत बिगड़ने के बाद लौट रहा
था
वहां तबीयत बिगड़ने पर उनके कुछ साथियों ने उन्हें मुंबई में ट्रेन में बैठाकर घर भेज दिया, लेकिन लौटने के दौरान जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक वह लापता हो गये. बताया कि वह मानसिक रूप से छोड़ कमजोर भी हैं. इसे लेकर वह परेशान है. महिला ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से पति को घर पहुंचाने में सहयोग की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

