6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसों में तीन की मौत

गिरिडीह जिला में सोमवार को सड़क हादसों में दारोगा समेत आठ लोगों की मौत के गम को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि मंगलवार को अलग-अलग हादसों में तीन और युवकों की जान चली गयी. घटनाओं से इन इलाकों में मातम पसरा है. गिरिडीह/तिसरी. जिले के मुफस्सिल व तिसरी थाना इलाके में हुई सड़क […]

गिरिडीह जिला में सोमवार को सड़क हादसों में दारोगा समेत आठ लोगों की मौत के गम को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि मंगलवार को अलग-अलग हादसों में तीन और युवकों की जान चली गयी. घटनाओं से इन इलाकों में मातम पसरा है.
गिरिडीह/तिसरी. जिले के मुफस्सिल व तिसरी थाना इलाके में हुई सड़क दुर्घटनाओं में मंगलवार को दो युवकों की मौत हो गयी. पहली घटना मुफस्सिल थाना इलाके के मोहनपुर के समीप सुबह आठ बजे घटी. यहां हाइवा ने बाइक सवारयुवक को कुचल दिया. मृतक धनबाद के मनियाडीह थाना अंतर्गत चरक खुर्द गांव निवासी कार्तिक हजाम(35) है.
घायल हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. कार्तिक मंगलवार की सुबह धनबाद से गिरिडीह की ओर आ रहा था और हाइवा गिरिडीह से टुंडी की ओर जा रहा था. इसी क्रम में यह घटना घटी. इधर, तिसरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग के खिजुरी के समीप एक ऑटो पलट गया, जिसमें रानीगदर निवासी 30 वर्षीय मोहन सोरेन की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने कुछ देर के लिये मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर तिसरी थाना के सअनि बी उरांव पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम हटवाया. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल : बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र के दोदलो-ढिभरा मोड़ के पास मंगलवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गये. घायलों में राजधनवार थाना क्षेत्र के भंडारो निवासी नसीरूद्दीन अंसारी व हाफिज मुस्ताक शामिल है. घटना की सूचना पर बगोदर पुलिस पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बगोदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को अन्यत्र भेज दिया गया. बताया जाता है कि सरिया से बगोदर की ओर जा रही बाइक को विपरित दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक पर सवार दोनों लोग गिर कर घायल हो गये.
बेंगाबाद. बरात से लौटने के क्रम में झलकडीहा के पास सड़क हादसे में मृत लोगों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के 40 घंटे के बाद भी शोक में डूबे घरों में चूल्हा तक नहीं जला है. अपने परिजनों को खोने के गम में लोग डूबे हैं. मंगलवार दोपहर 12 बजे दिवंगत दारोगा महेश प्रसाद के बिझैया स्थित पैतृक आवास में सन्नाटा पसरा हुआ था.
पत्नी उर्मिला देवी, पुत्र विपुल कुमार, पुत्री श्वेता श्री सहित दारोगा की मां सीता देवी बेसुध थे. कोई भी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था. शुभचिंतक मनोहर वर्मा, बुधन साव सहित अन्य लोग शोक में परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. वहीं छोटकी खरगडीहा के राजेश कुमार वर्मा के घर का भी यही हाल था. जवान बेटे की मौत पर जहां राजेश की मां का बुरा हाल था. वहीं पति को खोने के गम में सीमा देवी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. इधर नइयाडीह के चिकित्सक सुरेश प्रसाद कुशवाहा के घर पर भी सन्नाटा पसरा था. उसके यहां रिश्तेदारों व अन्य परिजनों से घर भरा हुआ था, लेकिन सभी के चेहरे पर दुख झलक रहा था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel