18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन से कट कर गैंगमैन की मौत

चार घंटे तक ग्रैंड कॉर्ड लाइन जाम, जहां-तहां खड़ी रही कई ट्रेनें डुमरी/हजारीबाग रोड : पारसनाथ स्टेशन और चेंगरो हॉल्ट के बीच सोमवार की अहले सुबह ट्रेन से कट कर ड्यूटी के दौरान एक गैंगमैन की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित पारसनाथ सेक्शन के गैंगमैन ने शव के साथ रेलवे […]

चार घंटे तक ग्रैंड कॉर्ड लाइन जाम, जहां-तहां खड़ी रही कई ट्रेनें

डुमरी/हजारीबाग रोड : पारसनाथ स्टेशन और चेंगरो हॉल्ट के बीच सोमवार की अहले सुबह ट्रेन से कट कर ड्यूटी के दौरान एक गैंगमैन की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित पारसनाथ सेक्शन के गैंगमैन ने शव के साथ रेलवे ट्रैक जाम कर दिया.

इस कारण ग्रैंड कॉड रेलवे लाइन के गोमो-गया सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन करीब चार घंटा तक पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी रही. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर पहुंचे धनबाद रेल मंडल के एसडीइएन-ब्रजेश सिंह, एइएन राजीव रंजन व वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस कुमार के साथ आंदोलनकारियों ने वार्ता की. मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई मौत : बताया जाता है कि पारसनाथ सेक्शन में कार्यरत गैंगमैन संतोष कुमार अपने एक अन्य सहयोगी के साथ पोल संख्या 319/23-25 के समीप 3 बज कर 50 मिनट के करीब डाउन लाइन पर पटरी का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान डाउन लाइन पर एक ट्रेन को आता देख दोनों अपनी जान बचाने के लिए अप लाइन की ओर दौड़े. तभी अप लाइन पर 2819 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वहां पहुंच गयी और इसकी चपेट में आने से संतोष की मौके पर मौत हो गयी.

दूसरा गैंगमैन बाल-बाल बच गया. मृतक बिहार के नवादा जिला के रोह थाना के सियुर गांव का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलने पर पारसनाथ सेक्शन में कार्यरत सभी गैंगमैन घटनास्थल पर जमा हुए और सुबह सात बजकर 20 मिनट पर अप और डाउन रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इस कारण धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस वहां चार घंटे तक रुकी रही. जाम की सूचना पाकर पारसनाथ स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक बी दूबे, सहायक स्टेशन प्रबंधक मृत्युंजय कुमार व खंड अभियंता बीके पाल मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता का प्रयास किया. लेकिन आंदोलनकारी डीआरएम को बुलाने की मांग कर रहे थे.

तीन राजधानी समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित : दस बजकर 45 मिनट पर धनबाद से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की. आंदोलनकारी मृतक के परिजन को नौकरी देने, 50 लाख रुपये मुआवजा, मृतक के शेष नौकरी काल का पूर्ण वेतन व पेंशन देने और गैंगमैन के लिए ट्रैक निरीक्षण की दूरी कम करने की मांग कर रहे थे. अधिकारियों द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद 11:15 बजे जाम हटा लिया गया. रेलवे ट्रैक जाम के कारण तीन राजधानी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई.

2302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस हजारीबाग रोड स्टेशन पर, 2314-नयी दिल्ली- सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस व 22812 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस हजारीबाग रोड से पहले, 3305 धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस जाम स्थल पर, 2876 नीलांचल एक्सप्रेस चेंगरो हॉल्ट और 2322 मुंबई-हावड़ा मेल चिचाकी स्टेशन पर खड़ी रही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel