अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह ने सोमवार को गिरिडीह में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की. इसमें गिरिडीह जिले के सरकारी विद्यालयों, प्राइवेट स्कूलों एवं कोचिंग सेंटरों के लगभग 8000 विद्यार्थियों ने भाग लिया. यह परीक्षा शांतिकुंज हरिद्वार पूरे भारतवर्ष में आयोजित करता है. परीक्षा के जिला संयोजक तुलसी पंडित ने कहा कि परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में नैतिकता, शालीनता, ईमानदारी, परोपकार एवं सहयोग की भावना का विकास करना हो. फिलहाल इन भावनाओं के अभाव के कारण समाज में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. गायत्री परिवार के जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि गायत्री परिवार गिरिडीह पूरे जिले में लगभग 100 बाल संस्कार शालाओं का नि:शुल्क संचालन करता है. यहां पर बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ योग, प्राणायाम के साथ-साथ प्रगतिशील जीवन के सूत्र बताये जाते हैं.
सफल बनाने में यह रहे सक्रिय
आयोजन को सफल बनाने में कामेश्वर सिंह, तुलसी पंडित, पुष्पा शक्ति, उर्मिला बरनवाल, नागेश्वर प्रसाद यादव, अयोध्या प्रसाद यादव, प्रीति मोदी, पंकज केसरी, महेश मोदी, पूनम राम, अरुण कुमार, विशेश्वर साव, हरदेव प्रसाद वर्मा, अनिल कुमार साव, पूनम गुप्ता, सीता गुप्ता, बलदेव प्रसाद यादव, रेखा गुप्ता सहित दर्जनों परिजनों का सहयोग प्राप्त हुआ. यह जानकारी गायत्री परिवार के जयप्रकाश राम ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

