घोड़थंभा ओपी क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक बुजुर्ग बेटी के विवाह के लिए बैंक से आठ लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रहे थे. इस दौरान रुपयों से भरा उनका झोला टेंपो में ही छूट गया. काफी खोजबीन के बाद भी टेंपो नहीं मिल सका. पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन के अनुसार पीड़ित ओपी क्षेत्र के तारानाखो निवासी सेवानिवृत शिक्षक सूर्यनारायण राय पिता जीतन राय एसबीआई बैंक से निकलने के बाद टेम्पो पकड़कर अपने घर आ रहे थे. वे जल्दबाजी में रुपयों से भरा झोला टेम्पो में ही छोड़कर उतर गये. कुछ दूर जाने के बाद जब उन्हें रुपये का ध्यान आया तो तत्काल आसपास के लोगों की मदद से टेम्पो और रुपयों की तलाश शुरू की. संभावित रास्तों और टेंपो स्टैंड पर भी पूछताछ की, लेकिन टेम्पो चालक का पता नहीं चला. काफी देर तक प्रयास करने के बाद निराश होकर पीड़ित ने स्थानीय ओपी पहुंचकर आवेदन दिया.
सीसीटीवी कैमरों की जांच कर टेम्पो और चालक की पहचान करने का प्रयास करेंगे : ओपी प्रभारी
इस संबंध में ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल का कहना है कि आवेदन प्राप्त हो गया है. मामले की जांच की जा रही है तथा टेम्पो स्टैंड, बैंक और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर टेम्पो और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

