चेकिंग अभियान की जानकारी धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी. उन्होंने बताया कि मंडल के विभिन्न खंडों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, हजारीबाग रोड, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गयी. जांच अभियान के दौरान कुल 770 यात्री पकड़े गये. तीन लाख 60 हजार रु बतौर जुर्माना वसूला गया. धनबाद मंडल निरंतर टिकट जांच अभियान चला रहा है तथा आगे भी यह जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

